भोपा। सीमावर्ती गांव अल्मावाला, जिंदावाला के जंगल में भंयकर आग लग गई, जिसने काफी जंगल को चपेट में ले लिया। घंटों बाद आग खुद ही शांत हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां व पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रास्ता नहीं मिलने पर फायर ब्रिगेड को वापस लौटना पड़ा।

सोमवार को थाना के सीमावर्ती गांव अल्मावाला, जिंदावाला क्षेत्र में वन विभाग की भूमि में खड़े घास फूस में आग लग गई। आग का विकराल रूप देखकर किसानों में दहशत का माहौल बन गया। जिंदा वाला गांव के निकट बसे पंजाबी डेरा के सरदार चांदन सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी, सीओ भोपा देवव्रत वाजपेई, थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह वहां पहुंचे। मगर वहां पर जाने का रास्ता नहीं था। इसलिए पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके तक नहीं जा सकी। पांच-छह घंटे के बाद आग खुद ही शांत हो गई। आग लगने से किसान व ग्रामीण दहशत में थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग के खोला का जंगल होने के कारण आग के निकट तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था। फसलों की तरफ आग बढ़ी तो उसकी रोक थाम के लिए फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।