सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में आज बड़ा हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि यात्रियों की जान बच गई। यहां बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र की शिवालिक पहाड़ियों से गुजर रही मिनी टूरिस्ट बस में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्री इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे। कोई बस की खिड़की से नीचे कूद गया तो कोई दरवाजे से कूदा।
हालांकि गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए। इसी दौरान पूरी बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि बस देहराूदन की तरफ जा रही थी। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड माैके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।