
शामली। जनपद में सोमवार सुबह यूपी रोडवेज की बस ने वृद्ध को कुचल दिया। हादसे में 60 वर्षीय बुर्जुग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शामली जनपद में रोडवेज बसें आए दिन हादसों का सबब बन रही हैं। जिले के थानाभवन क्षेत्र में आज सुबह फिर से रोडवेज बस ने वृद्ध को कुचल डाला। जानकारी के अनुसार क्षेत्र निवासी एक महिला अपने ससुर के साथ हरियाणा जा रही थी। बस में सवार होते समय महिला के ससुर को पीछे से आ रही तेज रफतार बस ने टक्कर मार दी।
लापरवाही बनी हादसे का कारण
घायल बारू उम्र (60) थानाभवन क्षेत्र के गांव उमरपुर का निवासी हैं। उन्हें गम्भीर हालात में अस्पताल ले जाया गया है। शामली के कस्बा थानाभवन के चारथावल बस स्टैंड पर तीन दिन पहले रोडवेज बस ने आठ लोगों को कुचला था। इनमे तीन बच्चों की मौत हो गई थी। आज भी हादसा उसी जगह हुआ है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। वहीं प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने हादसों की जांच कराने की बात कही है। उनका कहना है कि जांच में जिस स्तर पर भी लापरवाही मिलेगी उसी पर कार्रवाई की जाएगी।
धमाकेदार ख़बरें
