मुजफ्फरनगर। साइकिल से सड़क पार कर रही स्कूली छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। गुस्साए परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नई मंडी कोतवाली पुलिस का भी ग्रामीणों ने घेराव किया। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर भीड ने पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र के कूकड़ा गांव में अहमदनगर-जोली रोड पर एक 14 वर्षीय छात्रा साइकिल पर सवार होकर ट्यूशन के लिए जा रही थी, तभी सडक पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां देर शाम उसने दम तोड दिया, घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और वे मौके पर पहुँचें, जहां पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।