मुज़फ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला जनकपुरी निवासी एक छात्र की तीन आरोपियों ने घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। छात्र का शव शाहबुद्दीनपुर रोड पर स्थित एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला। आरोपी रात्रि में छात्र को घर से बुलाकर ले गए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अवैध पिस्टल व स्कूटी समेत गिरफ्तार कर लिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड पर स्थित एक खाली प्लॉट में मंगलवार देर रात एक शव पड़ा हुआ मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की शिनाख्त राज मिश्रा (16) पुत्र देवेंद्र प्रसाद मिश्रा निवासी गली नंबर 3 जनकपुरी के रूप में हुई। राज की हत्या की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पिता ने बताया कि रात्रि में उसके बेटे को तीन युवक घर से बुलाकर ले गए थे। शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा ने बताया कि तीन टीम गठित कर रात में ही हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी सन्नीपाल उर्फ तोता निवासी उत्तरी रामपुरी, लवीश निवासी फ्रेंडस कालोनी और रवि निवासी जनकपुरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 32 बोर का पिस्टल और स्कूटी बरामद कर ली है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 15 दिन पूर्व उनकी राज मिश्रा से कहासुनी हो गयी थी। इस बात को लेकर वे अपमानित महसूस कर रहे थे। इसी कारण प्लानिंग के तहत उन्होंने घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या का मास्टर माइंड आरोपी सन्नी पाल है। उसके खिलाफ पूर्व में अपराधिक मामले दर्ज है।

राज मिश्रा के पिता देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित गौरी शंकर मन्दिर के पुजारी है। वह तीन बहनों का इकलौता भाई थी। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। राज मिश्रा कक्षा 9 का छात्र था। वह केशवपुरी स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में पढता था। वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा समेत अन्य लोग सांत्वना देने पुजारी के घर पर पहुंचे।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>