सोनीपत। मुजफ्फरनगर के एक युवक ने सोनीपत की युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती होने के बाद निकाह किया। अब युवती की ओर से युवक के खिलाफ निकाह करने तथा मोबाईल पर तीन तलाक बोले का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम कराया है। युवती ने युवक पर ओर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

युवती ने कोर्ट में इस्तगासा दायर कर बताया कि वह मूलरूप से यूपी के बागपत फिलहाल सोनीपत की रहने वाली है। सोशल मीडिया पर उसकी पहचान सितंबर 2022 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के युवक से हुई थी। मुजफ्फरनगर में दोनों की मुलाकात हुई थी।

इसके बाद दोनों ने 3 अक्तूबर, 2022 को निकाह कर लिया। इसके बाद वह पति के साथ सोनीपत में रहने लगी। युवक ने 20 अप्रैल से घर आना बंद कर दिया। जब कॉल कर उससे घर न आने का कारण पूछा तो वह गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद युवक ने 30 अप्रैल को कॉल कर तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।