
शामली। थानाभवन के गांव यारपुर में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। फिलहाल युवक परिवार सहित घर का ताला लगाकर कहीं दूसरे जगह चला गया है । गांव यारपूर निवासी एक युवक अमरोहा में पढ़ाई करता है। जो गत 3 दिन पूर्व ही गांव आया था। युवक की तबीयत खराब चल रही थी। जिसके चलते युवक स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने आया था। संदिग्धावस्था मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम एक दिन पूर्व युवक के घर पहुंची। टीम ने युवक व परिवार में दो भाई, भाभी व बच्चों सहित सात लोगों का सैंपल लिया। सैंपल की जांच में युवक कोरोना पॉजिटिव मिला, जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जब गांव पहुंची तो युवक व परिजन गांव से फरार मिले। घर पर ताला लटका मिलने पर टीम वापस लौट गई। इसकी पुष्टि सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने दी।
धमाकेदार ख़बरें
