मेरठ। रोहटा के गांव मिर्ज़ापुर में रात साढ़े तीन बजे प्रवेश शर्मा 21 वर्ष पुत्र नंद किशोर उर्फ पप्पू का सोते समय गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले में सनसनी फैल गई। परिजनों ने बताया कि हमलावर गोली मारकर फरार हो गए। गोली छत में लगे जाल से मारने की बात कही जा रही है। सूचना के एक घंटे तक भी एम्बुलेंस नहीं आई। बाद में परिजन अपनी निजी गाड़ी से अस्पताल ले गए। जहां मर्त घोषित कर दिया।
दो दिन पहले रसूलपुर मढ़ी गांव के विनीत हत्याकांड का पुलिस खुलासा करना तो दूर हत्याकांड में कोई सुराग तक नहीं लगा पाई थी कि दूसरे दिन फिर मिर्जापुर गांव में प्रवेश शर्मा की घर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि मिर्जापुर निवासी प्रवेश (21) पुत्र पप्पू शर्मा घर में ही परिवार वालों के साथ आंगन में सोया हुआ था। परिजनों ने बताया कि रात में किसी समय ऊपर आंगन के खुले हुए जाल से किसी ने गोली मारी जो उसके सीधे सिर में लगी।फायरिंग की आवाज सुनकर पास हो रहे परिवार के लोग जग गए लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला।
इसके बाद मौके पर सूचना पाकर पुलिस पहुंची और परिजनों से बातचीत करते हुए जांच पड़ताल की। पुलिस ने घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले लेकिन कोई हत्या का सुराग नहीं चल पाया था।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल के लिए जुटी हुई थी और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है। पुलिस घटना की खुलासे के लिए सुबूत जुटा रही थी। वहीं दूसरी ओर गांव में हुई युवक की हत्या को लेकर सनसनी फैल गई।