
बागपत। बागपत जनपद के बड़ौत में मंगलवार को सरेआम युवक की हत्या कर दी गई। बिनौली फाटक के पास बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। तीन गोलियां पेट में लगने से युवक की मौके पर ही मौत। इसके बाद हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
दोघट थाना क्षेत्र के दाहा गांव निवासी राशिद (32) मंगलवार दोपहर के समय बाइक पर सवार होकर बिनौली रोड फाटक से गुजर रहा था। पीछे से दो बाइक पर सवार होकर आए पांच युवकों ने उसके ऊपर गोलियां चला दीं। सरेआम गोलियां चलते ही वहां भगदड़ मच गई। राशिद के पेट में तीन गोलियां लगी हैं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बड़ौत आलोक कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक युवक के शव को सीएचसी बड़ौत भिजवाया दिया है। सीओ का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है।
धमाकेदार ख़बरें
