
मेरठ। मेरठ में रोहटा थाना क्षेत्र के पूठखास गांव में बुआ के घर आए भतीजे की फूफा ने ही शराब के नशे में पीट-पीटकर हत्या कर दी। यही नहीं फूफा ने परिजनों को गुमराह करने के लिए कई बार बयान भी बदले, हालांकि इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पिटाई और गला घोंटकर हत्या करने का खुलासा हुआ है। हत्या को लेकर परिवार वालों में कोहराम मचा है।
सरूरपुर थाना के गांव रिठाली निवासी विनोद गिरी ने सोमवार देर रात रोहटा थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसका बेटा वासु (8 वर्ष) अपनी बुआ रेशम निवासी पूठखास के यहां आया हुआ था। सोमवार की रात परिवार वालों ने सूचना दी कि उसके बेटे की मौत हो गई।
इसके बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो बेटे का शव पड़ा हुआ था। इसे लेकर रेशम के पति रविंद्र ने परिजनों को पहले बताया कि उसकी मौत नहाते समय हुई है, तो कभी कुछ और बताया। इसे लेकर उसने कई बार बयान बदले। इसके बाद वह मौके से भाग गया। हालांकि पुलिस ने रात में ही उसे गिरफ्तार कर लिया और उसने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बता दिया।
उधर, मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई। जिसमें पिटाई और गला घोंटकर हत्या करने का खुलासा हुआ है। आरोपी फूफा रविंदर ने पुलिस को बताया कि वह शराब के नशे में था वासु शैतानी कर रहा था। इसे लेकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वासु की हत्या को लेकर परिवार वालों ने आरोपी फूफा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वहीं पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है।
धमाकेदार ख़बरें
