बागपत। खेकड़ा कस्बे की काशीराम कॉलोनी में तीन दिन पहले सचिन और पड़ोसी के बच्चों के बीच झगड़ा हो गया था। तब आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था। सचिन की मां सुमन ने कोतवाली में शिकायत कर बताया कि शुक्रवार रात करीब दस बजे उसका बेटा सचिन कंपनी से ड्यूटी कर वापस घर आया था, तभी पड़ोस में रहने वाले पांच-छह लोग हाथों में चाकू, बलकटी और डंडे लेकर घर में घुस गए। हमलावरों ने बेटे सचिन पर बलकटी और चाकू से लगातार कई वार किए। परिवार के लोग बीच बचाव में आए तो उनके साथ भी मारपीट की। हमले में उसका बेटा गंभीर घायल हो गया।
आरोपी खुद को एक नेता के रिश्तेदार बताकर काॅलोनी के सभी लोगों को परेशान करते हैं। गंभीर हालत में बेटे को उन्होंने मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी एक वीडियो भी वायरल कर दी गई। वायरल वीडियो में आरोपी डंडे लेकर जाते नजर आ रहे हैं। पीड़ित पक्ष के लोगों ने कोतवाली में पहुंचकर विरोध जता पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सोनू, ऋतू मलिक, मीनाक्षी, रौशनी, जैतून, बबिता, फातमा, नीतू, कामेश, राशिदा, सोनी आदि मौजूद रहे। सीओ प्रीता सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।