बागपत। बड़ौत में विशेष समुदाय के युवक द्वारा किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज लोग कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। साथ ही दरोगा पर मामले में शिकायत को वापस लेने का दवाब बनाने का आरोप लगाया। शनिवार शाम हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ कुछ महिलाएं व पुरुष कोतवाली पहुंचे। लोगों ने बताया कि परिवार की 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी को विशेष समुदाय का एक युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया। इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।

आरोप लगाया कि मामले की जांच कर रहा दरोगा पीड़ितों पर शिकायत को वापस लेने का दबाव बना रहा है। इस पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि जल्द किशोरी बरामद नहीं हुई तो, मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है। मांग व नाराजगी जताने वालों में घसीटू, धन सिंह, मिंटू, चाहतीराम, जगदीश सिंह, सोराज, संजय कुमार बुगली, रेखा, कामिनी, पूनम, ममता आदि शामिल रहे।