मुजफ्फरनगर। समाज कल्याण विभाग से वृद्धावस्था पेंशन पा रहे जिले के 41172 बुजुर्गो में से 9599 को इस बार पेंशन नहीं मिल पाई है। बैंक ने इनका आधार लिंक तो कर दिया, लेकिन एनपीसीआई के पोर्टल पर आधार सीडेड नहीं किया गया। पोर्टल पर बिना मैपिंग के पैसा जारी नहीं हुआ है। अब परेशान लोग विकास भवन में विभाग के चक्कर काट रहे हैं।
राष्ट्रीय सामाजिक कार्यक्रम के अंतर्गत 60 साल पार कर चुके बुजुर्गों को एक हजार रुपये महीना पेंशन दी जाती है। पात्र लाभार्थियों की संख्या 41 हजार 172 है। शासन ने पहले सभी लाभार्थियों के पेंशन के खाते आधार से लिंक कराए थे, इसके बाद एनपीसीआई पोर्टल पर आधार सीडेड के निर्देश जारी किए गए। जनपद में 9599 ऐसे वृद्ध है जो यह प्रक्रिया पूरी नहीं करा पाए। इन सबकी पेंशन रुक गई है। ये लोग परेशान होकर विकास भवन में समाज कल्याण विभाग के चक्कर काट रहे हैं।
बुजुर्ग कहते हैं कि बैंक में कई बार जाने के बाद उनकी कोई नहीं सुन रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक ने बताया कि जिले के सभी ब्लाॅको के बीडीओ और निकायो के ईओ से इसमें सहयोग मांगा गया है।
ब्लॉकवार रुकी पेंशन
ब्लाक वृद्धों की संख्या
चरथावल: 970
मोरना 1056
पुरकाजी 570
जानसठ 897
खतौली 1220
शाहपुर 950
बुढ़ाना 1121
सदर 869
बघरा 997
निकाय वृद्धों की संख्या
मुजफ्फरनगर 610
पुरकाजी 33
चरथावल 32
खतौली 116
बुढ़ाना 33
शाहपुर 20
सिसौली 63
जानसठ 9
मीरापुर 31
भौकरहेड़ी 2
जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक का कहना है कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लिए आधार लिंक होने के साथ ही बैंक को एनपीसीआई पोर्टल पर मैपिंग कराना है। जिन लाभार्थियों का पैसा नहीं आया है, उन्हें बैंक में जाना होगा। यदि लाभार्थी का कोई भी खाता एनपीसीआई के पोर्टल पर आधार सीडेड है तो उसी में पैसा चला जाएगा। सभी बीडीओ और ईओ को सूची भेज दी गई है।