शामली। शामली में कांधला क्षेत्र के गांव भभीसा में जावला खाप (बुड़ियान) के चौधरी बाबा जसबीर सिंह की रस्म तेरहवीं में भाजपा विधायकों, सांसद सहित खाप चौधरियों और समाज के जिम्मेदार लोग शामिल हुए। बाबा जसबीर सिंह के बड़े पुत्र सचिन चौधरी को पगड़ी बांधी गई।
क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी 57 वर्षीय बाबा जसबीर सिंह जावला खाप के चौधरी थे। 20 नवंबर को उनका हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था। बाबा जसबीर सिंह को 1993 में खाप चौधरी जहान सिंह के निधन के बाद समाज की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गुरुवार को उनकी रस्म तेरहवीं थी। हवन-यज्ञ के बाद रस्म तेरहवीं की रस्म अदा की गई। कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, भाजपा विधायक तेजेंद्र निर्वाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, एमएलसी विरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रसन्न चौधरी ने संयुक्त रूप से स्वर्गीय बाबा जसबीर सिंह के ज्येष्ठ पुत्र सचिन चौधरी को पगड़ी बांधी। इस दौरान भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत, पूर्व ब्लाक प्रमुख सतबीर मलिक, डॉक्टर विक्रांत जावला, रालोद नेता अरविंद भारसी, खाप चौधरी अमित बेनीवाल, बाबा संजय कालखंडे, राजेंद्र मलिक, विवेक चौहान, सुधीर तालियान, सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान, पप्पू भारसी, मास्टर हरेंद्र सहित आदि लोग मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर की बडी हस्ती को लेकर वीडियो वायरल होने से हडकंप, महिला ने लगाए गंभीर आरोप https://t.co/3Pqa1WWxh2
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 28, 2020