मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सिसौना गांव के पास दो आवारा सांड आपस में भिड़ रहे थे। पशुओं की चपेट में आने से गाजियाबाद के स्कूटी सवार कावड़िये की मौत हो गई। महिला घायल हुई है।

गाजियाबाद के नंदीग्राम निवासी 25 वर्षीय नीरज अपने परिवार की महिला के साथ स्कूटी पर गंगाजल लेकर हरिद्वार से लौट रहे थे। गांव सिसौना के पास हाईवे पर उत्पात मचा रहे दो पशुओं की चपेट में कावड़िये की स्कूटी आ गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई है, महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।