मुजफ्फरनगर। पांच सितंबर को होने वाली किसान संयुक्त मोर्चा की किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर एडीजी राजीव सभरवाल ने बृहस्पतिवार देर शाम शहर में पहुंचकर जीआईसी ग्राउंड, रेलवे स्टेशन समेत रूट मैप का निरीक्षण किया। एडीजी ने शहर के एंट्री प्वाइंट्स पर वाहन पार्किंग स्थल बनाए जाने के निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर महापंचायत स्थल का कार्य लगभग पूरा, देखें ताजा हालात @RakeshTikaitBKU @NareshTikait @OfficialBKU @Dmalikbku #FarmersProtest #RakeshTikait #muzaffarnagarmahapanchayat pic.twitter.com/4RDmC77Go2
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) September 2, 2021
कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की पांच सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर एडीजी राजीव सभरवाल बृहस्पतिवार शाम शहर में पहुंचे। यहां उन्होंने एसएसपी अभिषेक अग्रवाल व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के साथ जीआईसी ग्राउंड का निरीक्षण किया। ग्राउंड में एंट्री व एग्जिट गेट के साथ ही एडीजी ने महापंचायत के मंच स्थल के बारे में भी जानकारी ली। भाकियू नेताओं से भी वार्ता कर विभिन्न जानकारी ली।
इसके बाद एडीजी ने रेलवे स्टेशन के साथ ही जीआईसी ग्राउंड से सटे रेलवे ट्रैक पर पहुंचे और सरवट फाटक तक का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं, एडीजी ने महापंचायत को लेकर निर्धारित किए गए रूट मैप का भी निरीक्षण करते हुए शहर के एंट्री गेटों पर स्थित ग्राउंड्स, कॉलेज मैदानों में ही वाहन पार्किंग स्थल बनाए जाने के निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर महापंचायत स्थल का जायजा लेने पहुंचे एडीजी, एसएसपी ने दिया ये बडा बयान @Uppolice @adgzonemeerut @muzafarnagarpol @RakeshTikaitBKU @NareshTikait @OfficialBKU @Dmalikbku #muzaffarnagar #muzaffarnagarmahapanchayat #FarmersProtest #RakeshTikait pic.twitter.com/GCGeHZsHsO
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) September 2, 2021
प्रस्तावित किसान महापंचायत को लेकर जनपद में पांच सितंबर को अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एडीजी राजीव सभरवाल ने बताया कि इसके लिए जोन के सभी जनपदों से पुलिस फोर्स जनपद में उपलब्ध रहेगा। वहीं, जनपद के देहात क्षेत्रों के साथ ही पुलिस लाइन का अतिरिक्त पुलिस बल भी ड्यूटी पर रहेगा। इसके साथ ही छह कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरआरएफ और पैरामिलिट्री फोर्स भी शहर क्षेत्र में ड्यूटी पर रहेगा।