मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद में जारी टेंडर की आठ फाइल एडीएम प्रशासन ने तलब कर ली हैं। पालिका के एई निर्माण अखंड प्रताप सिंह पर नियम विरुद्ध टेंडर छोड़े जाने का आरोप है।
चरथावल क्षेत्र के गांव न्यामू निवासी आदेश कुमार ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को पत्र देकर शिकायत की थी कि पालिका में नियम विरुद्ध टेंडर छोड़े गए हैं। एई निर्माण पर ठेकेदारों से मिली भगत का आरोप लगाया गया। इस मामले में डीएम के आदेश पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने जांच शुरू कर दी है। एडीएम प्रशासन ने निर्माण कार्यों की आठ पत्रावलियों के साथ सहायक अभियंता निर्माण अखंड प्रताप को तलब किया है। एडीएम प्रशासन ने बताया कि निर्माण कार्यों के टेंडर में अनियमितता की शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर जांच शुरू की गई है। पत्रावलियों को तलब किया गया है।
वहीं, सहायक अभियंता निर्माण अखंड प्रताप का कहना है कि एडीएम प्रशासन के द्वारा मांगी गई आठ निर्माण कार्यों की पत्रावलियों को उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने ठेकेदार आदेश कुमार के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि नियमानुसार ही टेंडर स्वीकृत किए गए हैं।
एडीएम प्रशासन ने आठ कार्यों की फाइल तलब की है, इनमें मोहल्ला आबकारी में बड़े नाले तक आरसीसी नाला, गांधी काॅलोनी फ्लाई ओवर के नीचे हनी के मकान से आरसीसी नाला, रुड़की रोड पर पालिका क्वाटर्स के पीछे सीसी नाला, अहिल्याबाई चौक से गाजावाली पुलिया तक आरसीसी नाला, महमूदनगर में आरसीसी नाली व सीसी सड़क, खालापार में पुलिस चौकी के पास आरसीसी नाला, मक्कीनगर में डाॅ. हारून की कोठी से आरसीसी नाली व सीसी सड़क तथा लद्दावाला में ह्यूम पाइप निकालकर नाला निर्माण कार्य शामिल हैं।