मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव की तैयारी के मद्देनजर शहर कोतवाली क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स और कोतवाली पुलिस ने पैदल मार्च किया।
एएसपी आयुष विक्रम सिंह रैपिड एक्शन फोर्स के साथ शहर के शिव चौक पहुंचे। शहर कोतवाली पुलिस को भी बुलाया गया। भगत सिंह रोड, शामली बस अड्डे, ईदगाह तिराहा, खादरवाला, खालापार, मीनाक्षी चौक, रुड़की रोड पर पैदल मार्च किया। रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारियों ने एएसपी और शहर कोतवाली पुलिस से पूरे क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। सभी मार्गो के बारे में जाना। इन क्षेत्रों की बस्तियों की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। पैदल मार्च शिव चौक से शुरू होकर शिव चौक पर ही समाप्त हुआ। रैपिड एक्शन फोर्स के प्लाटून कमांडर नरेंद्र सिंह, उप कमांडेंट कमलेश पूनिया व शहर कोतवाली की पुलिस टीम शामिल रही।