कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 17 मई की सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दुकानों को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की छूट दी गई है। इसके बाद भी दुकानदार प्रतिबंधित दुकानों को चोरी छिपे खोलने से बाज नहीं आ रहे हैं।

गुरुवार को शूज, सौंदर्य प्रसाधन, रेडीमेड गारमेंट आदि की दुकानें चोरी छिपे खोली गई। इसके चलते बाजारों में भीड़ लगी रही और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हुआ। पुलिस ने कई दुकानों के अंदर मिले ग्राहकों को निकाला और दुकानदारों को कड़ी हिदायत देते हुए चालान किए।

इसी दौरान पुलिस को एमएसके रोड स्थित बंसल गारमेंट के अंदर ग्राहक होने की सूचना मिली। एसडीएम सदर, संदीप कुमार, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, सहायक श्रमायुक्त डॉ. संतोष अग्रहरि पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अंदर का नजारा देख हैरान रह गए अफसर, वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं