सहारनपुर। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हुए हमले की सीबीआई जांच और उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। ऐसा न होने पर 21 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया।
सोमवार को जारी बयान में विनय रतन ने कहा कि 28 जून को देवबंद में एक ही जाति के चार युवकों ने चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला किया था, उनकी कार पर गोलियां चलाई थीं। एक गोली चंद्रशेखर को पेट को छूकर निकल गई थी। चंद्रशेखर पर हमला एक साजिश के तहत किया गया है। चंद्रशेखर पर पहले भी सोशल मीडिया पर कई बार से जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। गिरफ्तार हुए आरोपियों ने भी स्वीकार किया था कि वह चंद्रशेखर की हत्या करने आए थे। इस हमले के पीछे कौन मास्टरमाइंड है, इसलिए प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए।
उन्होंने कहा कि कई बार पदाधिकारी आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर को जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने की मांग कर चुके हैं। कई प्रदेशों से सरकार को ज्ञापन भेजा जा चुका है। इस संबंध में गृहमंत्री से मिलकर भी ज्ञापन दिया गया, लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार किसी अप्रिय घटना का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर भीम आर्मी व आसपा कार्यकर्ता 21 जुलाई को दिल्ली में जंतर-मंतर पर आंदोलन करेंगे।