बागपत. ग्राम सरूरपुर में परिवार पर हुए हमले के मामले में पीड़ित महिला एक पालीथीन में बेटे के सिर की टूटी हड्डी लेकर कोतवाली पहुंची। उनका आरोप है कि बेटे पर ऐलानिया जानलेवा हमला किया गया है। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम सरूरपुर में विपिन, उनकी माता सुदेश व बहन प्राची पर पड़ोसी एक परिवार के सदस्यों ने गत छह जुलाई को लाठी-डंडों से हमला किया था। इससे विपिन गंभीर रूप से घायल हुए थे। विपिन की बहन पिंकी ने कोतवाली पर आरोपित पवन, श्रीनिवास, रामनिवास, संगीता, प्रीति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को पीड़िता सुदेश बेटे की सिर टूटी हड्डी एक पालीथीन में लेकर कोतवाली पहुंची।

उनका आरोप है कि छह दिन पूर्व आरोपितों ने बेटे विपिन को धमकी दी थी। उसी के अनुसार विपिन पर जानलेवा हमला किया गया। सिर की हड्डी टूटी हुई है तथा मेरठ के अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। पूर्व में भी आरोपित उनके साथ झगड़ा कर चुके हैं।

शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उधर कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह का कहना है कि केस के दो आरोपित श्रीनिवास व रामनिवास को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।