नई दिल्ली. टीम इंडिया में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें टीम में खेलने का मौका तो मिला, लेकिन ये खिलाड़ी खराब खेल के चलते टीम से बाहर हो गए. आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिसका करियर शराब की लत ने खत्म कर दिया. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 17 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए पहला मैच खेला था.
1965 में पुणे में जन्मे मनिंदर सिंह ने अपना करियर महज 17 साल की उम्र में पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ शुरू किया था. इस खिलाड़ी की तुलना महान खब्बू स्पिनर बिशन सिंह बेदी से की जाती थी. मनिंदर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत में खूब नाम कमाया था, लेकिन खराब फॉर्म के मानसिक दबाव ने उनके करियर को बर्बाद कर दिया था.
मनिंदर सिंह के ज्यादा विकेट लेने की कोशिश में गेंदबाजी के साथ प्रयोगों का नतीजा ये हुआ कि उन्हें विकेट मिलने बंद हो गए. आखिरकार उन्हें 1990 में टीम से बाहर कर दिया गया. उन्होंने 1994 में वापसी करते हुए 7 विकेट भी हासिल किए, लेकिन वे टीम में जगह नहीं बना सके. महज 27 साल की उम्र में उनका करियर खत्म हो गया. टीम से निकाले जाने का तनाव मनिंदर को ऐसा भारी पड़ा कि वे जमकर शराब पीने लगे और ड्रग्स लेने लगे.
मनिंदर सिंह ने टीम से बाहर होने के तनाव के चलते खुदकुशी करने की भी कोशिश की थी. हालांकि उन्होंने बाद में इसे महज एक हादसा बताया. वे इस कदर ड्रग्स ले रहे थे कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया, बाद में उन्होंने इस लत से छुटकारा पा लिया. मनिंदर ने भारत के लिए 35 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 88 विकेट हासिल किए. वहीं 59 वनडे मैचों में 66 विकेट अपने नाम किए थे.