मुजफ्फरनगर. नोएडा तथा गाजियाबाद के कुछ स्कूलों में बच्चों के संक्रमित पाए जाने पर जिले में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने सभी बोर्ड के विद्यालयों को पत्र लिखकर कोविड-19 संक्रमण के प्रति अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही सभी विद्यालयों में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित करने के आदेश जारी किये हैं।
डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने जिले के सभी विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्यों को पत्र लिखा है। बताया कि गाजियाबाद तथा नोएडा में अनेकों छात्र कोविड-19 से ग्रस्त पाए गए। इसलिए अपने जनपद में भी सभी स्कूलों में संक्रमण के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। कोविड-19 प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराया जाए।
उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि विद्यालय अभिभावकों को वाट्स ग्रुप तथा अन्य माध्यम से सूचित करें कि अगर किसी बच्चे को बुखार, खांसी, जुकाम, कोविड संक्रमण के अन्य लक्षण जैसे की उल्टी, पेट दर्द, दस्त, सिरदर्द एवं थकान आदि है तो अभिभावक उसको जल्द से जल्द चिकित्सक को दिखाएं व स्वस्थ्य होने तक स्कूल न भेजें।
सभी विद्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करें। यदि किसी भी विद्यालय में बच्चों की कोविड जांच की आवश्यकता लगती है तो तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र की सहायता से कोविड जांच कराया जाना सुनिश्चित करें।