
लखनऊ। धनतेरस और दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। संवेदनशील जिलों में केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की जा रही है। इसके लिए डीजीपी मुख्यालय से पांच कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स और 29 कंपनी पीएसी जिलों को आवंटित की गई है।
डीजीपी मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील जिलों में लखनऊ के अलावा अयोध्या, मेरठ और वाराणसी हैं। यहां पीएसी के साथ-साथ आरएएफ भी दी गई है। अयोध्या में बड़े कार्यक्रम को देखते हुए अलग से बंदोबस्त किए गए हैं। वहां पहले से अर्धसैनिक बल हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस बल, यातायात पुलिस, एसडीआरएफ और एटीएस की स्पॉट को भी लगाया गया है।
प्रदेश भर में सर्राफा बाजारों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। धनतेरस पर लूट और टप्पेबाजी की संभावना को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है। इसके अलावा यूपी 112 की गाड़ियों को भी पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं।
धमाकेदार ख़बरें
