मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने हेलीकॉप्टर से जीआईसी मैदान पर आने वाले किसानों पर पुष्प वर्षा करने की तैयारी की थी, लेकिन जिला प्रशासन ने उनको अनुमति नहीं दी। इसके लिए जयंत चौधरी ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदारी ठहराते हुए और सत्ता के दबाव में अफसरों द्वारा किसान विरोधी निर्णय लेने की बात कहकर ऐलान किया है कि जब तक यूपी से भाजपा की सरकार को हम नहीं हटा देते तब तक किसी से भी कोई भी फूल माला स्वीकार नहीं करेंगे।

इसके लिए जयंत चौधरी ने आज एयरपोर्ट के बाहर से ही एक वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर किसान विरोधी होने के आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के खिलाफ मानसिकता रखने वाले अफसरों को भी चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने किसान महापंचायत को गौरवान्वित करने वाला अनुभव बताते हुए कहा कि सीएम योगी केवल किसानों की ताकत से ही घबरा रहे हैं। अब किसानों को पीछे नहीं हटना है।