मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर क्षेत्र में धौला पुल के पास सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उनका साथी घायल हो गया। मुजफ्फरनगर की त्यागी कॉलोनी निवासी जयप्रकाश (70) पुत्र ताराचंद, खालापार मुजफ्फरनगर निवासी सिराजुद्दीन बाइक से मेरठ की ओर जा रहे थे। जब वे दिल्ली-दून हाईवे पर बेगराजपुर चौकी क्षेत्र में धौलापुल के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
इससे बाइक सवार दोनों घायल हो गए। दोनों को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जयप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर जयप्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे सचिन ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।