कानपुर. यूपी के कानपुर महानगर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेम संबंधों से खफा होकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी की बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

दरअसल मामला कानपुर महानगर के थाना क्षेत्र रावतपुर का है. जहां केशवपुरम इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पिता ने अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की वजह लड़की के प्रेम संबंध थे.

जानकारी के मुताबिक आरोपी पिता की बेटी श्याम नगर के रहने वाले एक युवक से प्रेम संबंध था, जिसका वह काफी पहले से विरोध करते आ रहा था, लेकिन कई बार मना करने के बाद भीलड़की नहीं मानी. वारदात के दिन भी पिता ने उससे फोन पर बात करते पकड़ लिया. इस बात से गुस्सा कर पिता ने उसकी गला दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप बचा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की वहीं आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

एडीसीपी पश्चिम लाखन सिंह यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पिता ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है. पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.