छपार (मुजफ्फरनगर)। दिल्ली-दून हाईवे पर पुरकाजी थाना पुलिस पर कार्यकर्ता की कार पकड़ने से गुस्साए भाकियू कार्यकर्ताओं ने छपार टोल प्लाजा पहुंचकर टोल फ्री करा दिया। पुरकाजी पुलिस पर कार छोड़ने के एवज में सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया गया। बाद में एसडीएम सदर के हस्तक्षेप पर टोल सुचारु कराया गया।
जनपद बागपत निवासी भाकियू कार्यकर्ताओं ने भाकियू नेता मांगेराम त्यागी को कॉल कर बताया कि पुरकाजी पुलिस ने उनकी कार रोककर गाड़ी के कागजात छीन लिए हैं। आरोप लगाया कि पुरकाजी पुलिस द्वारा कार छोड़ने के एवज में सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। इस पर मांगेराम त्यागी ने समर्थकों के साथ छपार स्थित टोल प्लाजा पहुंचकर वहां वाहनों को बिना टोल वसूले निकलवाना शुरू कर दिया।
सूचना पर छपार पुलिस मौके पर पहुंची और टोल चालू कराने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी छोड़े जाने तक भाकियू ने इससे इंकार कर दिया। बाद में एसडीएम सदर दीपक कुमार के हस्तक्षेप पर पुरकाजी पुलिस द्वारा भाकियू कार्यकर्ताओं की कार छोड़ने पर भाकियू कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ। इस मौके पर ओमपाल त्यागी, बबलू त्यागी, शीशपाल, काला, अमित, मोनु प्रधान, मुकीम, फरमान, आकाश और विशाल आदि मौजूद रहे।