मुजफ्फरनगर। संदिग्ध हालात में विवाहिता श्रुति (28) की मौत के बाद शहर के कोर्ट रोड पर मायके पक्ष के लोगों ने हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने मृतका के पति की पिटाई कर दी। पति, ससुर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ 10 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

हरिद्वार के ज्वालापुर पीठ बजार निवासी शिव कुमार बंसल की बेटी की शादी 18 जनवरी 2023 को कोर्ट रोड निवासी हंस कुमार सिंघल के बेटे मुकुल सिंघल के साथ हुई थी। बृहस्पतिवार सुबह श्रुति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस दौरान घर पर मौजूद मृतका की छोटी बहन निक्की ने सूचना अपने परिजनों को दी। ज्वालापुर से परिजन अपने रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंचे।

बेटी की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। कोर्ट रोड पर भीड़ जमा हो गई। दहेज में दस लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकुल की पुलिस के सामने ही पिटाई कर दी। पुलिस ने किसी तरह मुकुल को बचाया। सीओ सिटी व्योम बिंदल सिविल लाइन व शहर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। संवाद