मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस अधिकारी सतर्कता बरत रहे है। खुफिया तंत्र को मिले इनपुट के बाद जनपद में बम डिस्पोजल दस्ता, एंटी सबोटाज टीम पहुंची है। इन टीमों ने जिले के खुफिया विभाग के साथ मिलकर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

खुफिया इकाई के कर्मचारी लगातार भ्रमण कर कांवड़ यात्रा में निगाह बनाए हुए हैं। डॉग स्क्वाड टीम भी लगातार घूम रही हैं। उधर, प्रदेश स्तरीय खुफिया टीम को खतरे के इनपुट मिले तो कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के और भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसी के चलते जिला पुलिस को प्रदेश मुख्यालय से बम डिस्पोजल दस्ता, एंटी सबोटाज टीम को अतिरिक्त तौर पर दिया गया हैं। इस टीम ने सभी बड़े कांवड़ शिविर, शिव मंदिर, कांवड़ मार्ग, संवेदनशील मार्गों का भ्रमण कर चेकिंग की।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने कहा कि जितने भी बड़े आयोजन होते हैं, उनके बारे में खुफिया एजेंसियों के पास खतरे और सुरक्षा केे मद्देनजर इनपुट होते है। इसलिए कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए है। ड्यूटी पर तैनात पुलिस को सतर्क किया गया हैं।

एसएसपी संजीव सुमन ने शिव भक्त कांवड़ियों से अपील कर कहा कि उनकी सुरक्षा, सुविधा और सहायता के लिए पुलिस हर कदम पर तैनात है। यदि कोई भी परेशानी हो तो डायल 112 का सहारा ले। हर चौराहे पर पुलिस तैनात है, उन्हें अपने समस्या बताएं। हर संभव मदद की जाएगी। किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने के लिए कोई सामान न लें। अपनी कांवड़ सड़क पर न रखेें। व्यवस्था बनाने में कांवड़िए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।