मुजफ्फरनगर। असामाजिक तत्वों ने बृहस्पतिवार की रात जीटी रोड पर डाकघर के निकट स्थित भगवान शिव की मूर्ति को खंडित कर दिया। इसकी सूचना पर हिंदू संगठनों में रोष फैल गया। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

शुक्रवार सुबह शिव मंदिर के बराबर में जूस की ठेली लगाने वाले व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि शिव भगवान की मूर्ति का त्रिशूल तथा नाग देवता की मूर्ति टूटी हुई है। सूचना पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार के अलावा भाजपा खतौली मंडल अध्यक्ष अमित जैन, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता भी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे।

कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मूर्ति की दोबारा से स्थापना कराने की मांग की। इस मामले को लेकर हुई वार्ता में निर्णय लिया गया कि बैठक कर इस पर चर्चा की जाएं। इस दौरान प्रदीप, प्रमेंद्र, आतिश कुमार गुप्ता, हरिओम टंडन, कुलदीप तोमर, सचिन, कन्हैया, मनोज, सुमित, अंकुर प्रकाश गुप्ता, अक्षय जैन, मदन छाबड़ा, डीके जैन आदि उपस्थित रहे।