मुजफ्फरनगर। भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद भूपेंद्र चौधरी को बधाई देने वालों का तांता लगा है। जिले से बड़ी संख्या में भाजपाई उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए दिल्ली पहुंचे।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल अपनी टीम के साथ दिल्ली पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी। पूर्व विधायक अशोक कंसल, प्रमोद ऊंटवाल, उमेश मलिक, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा नेता अचिंत मित्तल, वैभव त्यागी, संजय गर्ग, रोहताश पाल, डॉ सुधीर सैनी, रूपेंद्र सैनी, अशोक बाठला, प्रवीण शर्मा, जगदीश पांचाल आदि भी दिल्ली में पहुंचे और शुभकामनाएं दी।

उधर, शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमेश सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामपाल सिंघल व समाजसेवी उमेश मित्तल ने दिल्ली में यूपी भवन में नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान नीरज राठी प्रधान, चतरसैन सैनी, प्रदीप काशीवाल, ऋषभ गोयल, अनुज सैनी, अश्वनी कुमार, जोनी बालियान, राहुल बालियान आदि मौजूद रहे।