उत्तर प्रदेश के बड़ौत में कांशीराम काॅलोनी के पास लगे पुराली के ढेरों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना पर बड़ौत दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकी। बाद में खेकड़ा व बागपत दमकल विभाग की टीम भी मौके पर बुलाई गई। तब जाकर आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई।

कांशीराम कालोनी के पास मलकपुर निवासी प्रमोद पुत्र रामपाल, पिंटू व अमित पुत्रगण भोपाल हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों से पुराली लाकर बेचने का काम करते हैं। गत तकरीबन साढ़े दस बजे असामाजिक तत्वों ने उनके पुराली के ढेरों मेें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और आग कांशीराम कालोनी की तरफ बढ़ने लगी।

लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग बड़ौत को दी। सूचना के आधे घंटे बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई, लेकिन आग बढ़ती चली गई। मामला बढ़ता देख खेकड़ा व बागपत की दमकल विभाग की टीम को बुलाया गया। तब जाकर स्थानीय लोगों की मदद से तकरीबन आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

पीड़ितों ने मुआवजे की मांग की और आरोपियों की तलाश कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की गुहार लगाई।