देवबंद| एक बार फिर एटीएस ने सहारनपुर जनपद में दस्तक दी है। जिले के देवबंद से एटीएस की टीम एक संदिग्ध युवक को उठाकर ले गई है। बताया जा रहा है कि इसके पास कई ऐसे सबूत मिले हैं, जो पूर्व में पकड़े संदिग्ध आतंकियों से मिलते जुलते हैं।
दरअसल, पिछले दिनों सहारनपुर एटीएस ने जनपद मुरादाबाद से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकी को गिरफ्तार किया था। मुरादाबाद निवासी आरोपी अहमद रजा पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान जाकर आतंकी ट्रेनिंग लेना चाहता था। इसके बाद वह भारत में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
बताया जा रहा है कि लखनऊ एटीएस दो दिन से सहारनपुर में डेरा डाले हुए थी। इन्हें इनपुट मिला था कि अहमद रजा से देवबंद में रहने वाला एक युवक संपर्क में था, जो मुरादाबाद के ही किसी गांव का रहने वाला है। इसके बाद लखनऊ एटीएस सहारनपुर पहुंच गई और युवक की तलाश में लगी रही।
सूत्र बता रहे हैं कि एटीएस ने देर रात युवक को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई। हालांकि, स्थानीय पुलिस को इसकी कोई खबर नहीं है। युवक के पास से मोबाइल फोन, कुछ वीडियो और दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच एटीएस गहनता से कर रही है। इनमें कुछ दस्तावेज उर्दू में लिखे हुए हैं। यह सभी बातें सूत्रों से मिली है। स्थानीय पुलिस को इसकी भनक नहीं है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि एटीएस गोपनीय रूप से कार्य करती है। इसकी जानकारी कराई जा रही है।
इन दिनों अहमद रजा लखनऊ जेल में बंद है। क्योंकि, उसके पास से ही लखनऊ एटीएस को कई सबूत मिले हैं। इसी के आधार पर देवबंद से संदिग्ध युवक को उठाया गया। इस मामले में एटीएस जल्द बड़ा खुलासा भी कर सकती है।
जिले में लगातार संदिग्ध गतिविधियां मिल रही है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि जिले में सर्व ऑपरेशन चलाया जाएगा। यहां बाहर से आकर रहने वालों का सत्यापन कराया जाएगा।