मुजफ्फरनगर। जनपद में एक महिला को बेचने के आरोपी पति-पत्नी के घर की पुलिस द्वारा कुर्की की गई।

प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तीन नवंबर 2021 को महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था कि 19 अक्टूबर 2021 को कस्बा भोकरहेडी निवासी भूपेन्द्र अपनी पत्नी रुबी के साथ षडयंत्र के तहत उसे बेचने की नीयत से घूमाने के बहाने सीकरी रोड पर ले गए। जहां पर जितेंद्र वैन लेकर आया और उसे जबरदस्ती गाड़ी में डालकर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। किसी अज्ञात स्थान पर ले गए, जहां पर होश आने पर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अगले दिन उसे सचिन निवासी ग्राम खानुपुर थाना मन्सूरपुर को बेचा दिया। सचिन ने दुष्कर्म किया।

इसके बाद आरोपित 26 अक्टूबर 2021 को कार में बैठाकर मोरना छोड़कर चले गए। सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। नामजद जितेंद्र व सचिन जेल में बंद है जबकि भूपेन्द्र व उसकी पत्नी रुबी फरार चल रहे हैं। न्यायालय के आदेश पर रविवार को विवेचक ललित कुमार ने फरार चल रहे दोनों आरोपितों के घर की कुर्की कर सामान ट्रक में भरकर थाने ले आए।