भोपा। काॅलेज से घर लौट रहे तीन छात्रों के साथ नकाबपोश आधा दर्जन युवकों ने मारपीट की। फायर भी किया गया जिसमें गोली एक छात्र की अंगुली को छूते हुए निकल गई। मारपीट में तीनों छात्र घायल हुए हैं। पुलिस को तहरीर दी हैं।

भोपा-मुजफ्फरनगर मार्ग स्थित एक काॅलेज में पढ़ने वाले नंगला बुजुर्ग निवासी आदिल (कक्षा 10), इंजमाम (कक्षा 8), उशेब (कक्षा 10) काॅलेज से घर बाइक द्वारा जा रहे थे। तीनों छात्रों का कहना है कि गुरुद्वारा व कासमपुरा के बीच दो बाइक पर सवार आधा दर्जन नकाबपोश युवकों ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर उन्हें नीचे गिरा दिया। इसके बाद उन पर लाठी-डंडे, बेल्ट से मारपीट की। उनके ऊपर फायर भी किया। एक गोली छात्र उशेब की उंगली को छूते हुई निकल गई। मारपीट में उशेब सहित तीनों छात्रों को चोट आई है। घटना के कुछ ही देर बाद छात्र आदिल का बड़ा भाई गुल मोहम्मद अपनी कार से मुजफ्फरनगर जाते समय मौके पर पहुंचा तो वह तीनों छात्रों को देख कर रुक गया। वह तीनों को भोपा थाने ले गया। भोपा पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू की। तीनों घायल छात्रों का सीएचसी पर उपचार कराया गया। गुल मोहम्मद ने लगभग आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी हैं। थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।