मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़े वर्ग के साथ भाजपा ने धोखा किया है। सपा सरकार बनते ही पिछड़ों की गिनती कराई जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री उत्तराखंड से पलायन करके आए और पांच साल खराब कर दिए। उन्होंने कहा तीन कृषि कानून किसानों को मजदूर बना देंगे।

जिले में बुढ़ाना के डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित कश्यप सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में बहुत से गंठबंधन होंगे, बहुत सी बातें तय हो चुकी हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, बल्कि उल्टा घट गई। अखिलेश यादव ने कहा कि मंगाई भी बढ़ गई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में बैठाने का वादा किया था, लेकिन तेल की महंगाई से मोटरसाइकिल भी कैसे चलेगी। किसानों को बाजार के हाल पर छोड़कर कभी किसानों का भला नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा बाबा मुख्यमंत्री को अपना घोषणापत्र पढ़ना चाहिए, संकल्प पत्र में 70 लाख नौकरियेां का वादा किया गया था, लेकिन कश्यप समाज को कितनी नौकरी मिली।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा राज में पुलिस कस्टडी में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। विकास के नाम पर भाजपा सिर्फ नाम बदल रही है।

उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि गन्ने की पर्ची पर रेट क्यों नहीं लिखा गया है। सपा सरकार बनेगी तो नौकरियां मिलेंगी और महंगी बिजली से भी राहत मिलेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि सिंचाई मुफ्त करेंगे।