
धर्मशाला । ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच रन से हरा दिया। यह न्यूजीलैंड की दूसरी हार है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की चौथी जीत है। अब अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति लगभग एक जैसी हो गई है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड 383 रन ही बना पाया और करीबी अंतर से मैच हार गया।
रचिन रवींद्र ने 77 गेंद में अपना शतक पूरा किया इस विश्व कप में यह उनका दूसरा शतक है। उनकी शानदार पारी के चलते न्यूजीलैंड की टीम मैच में आखिर तक बनी रही।
धमाकेदार ख़बरें
