मुजफ्फरनगर। भगवान खाटू श्याम आज स्वर्ण रथ पर सवार होकर निकले तो उनके दर्शन करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। खाटू श्याम का स्वर्ण रथ खींचने के लिए श्र(ालुओं में काफी उत्साह नजर आया। युवाओं की टोलियां रथ के आगे भजनों पर झूमते और नाचते हुए चल रही थी। शहर में कई स्थानों पर खाटू श्याम का भक्तों ने पूर्ण श्र(ा से स्वागत किया। कई जगह पुष्प वर्षा की गई और भण्डारों का आयोजन किया गया।

श्रीगणपति धाम खाटू श्याम मंदिर समिति द्वारा शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए भगवान खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इससे पहले मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इसमें पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के साथ ही अनेक उद्योगपति, समाजसेवी और खाटू श्याम के सैंकड़ों भक्त जुटे। मंदिर के संस्थापक भीम सैन कंसल ने सभी भक्तों का मंदिर प्रांगण में स्वागत किया। पूजा अर्चना के बाद खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ और खाटू श्याम स्वर्ण रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए शहर के भ्रमण पर निकले। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल भी भगवान खाटू श्याम के रथ पर सवार हुई और खाटू श्याम का जयकारा लगाकर आस्था और श्र(ा के उमड़े सैलाब में और उत्साह भरने का काम कयिा।

मंदिर प्रांगण से निकली यह शोभायात्रा नई मंडी रजवाहा रोड बाबूराम गेट के सामने से मुनीम कालोनी, जैन कन्या इंटर कालेज, नई मंडी बिजली घर, संकीर्तन भवन के बराबर से गौशाला रोड, लक्ष्मी स्वीट्स व पुरानी गुड़ मंडी रोड से होते हुए भोपा पुल के बराबर से गौशाला रोड होते हुए डा. राजवंशी हास्पिटल के चौराहे से बड़ी धर्मशाला वकील रोड से पीठ बाजार से नई मंडी मीना बाजार, मेहता क्लब, डाक खाना रोड होती हुई वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई। इस शोभायात्रा में तीन बैंड, ढोल, 8 झांकियां शामिल रहीं। इनमें शिव बारात की झांकी में शामिल कलाकारों ने शिव भजनों पर जमकर नृत्य किया।

यात्रा मार्ग को झण्डों व तोरण द्वार से सजाया गया था और कई स्थानांे पर बाबा श्याम का पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया गया। कई स्थानों पर भक्तों के लिए भण्डारों का आयोजन भी किया गया था। लोग रथयात्रा में भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे। बाबा श्याम का रथ खींचने के लिए भी भक्तों के बीच काफी उत्साह नजर आया। इस महोत्सव के अन्तर्गत 13 नवंबर को मेहंदी उत्सव मंदिर प्रांगण में मनाया जायेगा। इसके साथ ही 14 नवंबर को निशान यात्रा शिव चौक से प्रारंभ होकर झांसी रानी, टाउन हाल रोड, मदन स्वीट्स, भोपा पुल, गौशाला रोड, पीठ बाजार, जनरल बाजार, स्वीट कार्नर के बराबर से डाकखाना रोड होती हुई मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी। रात्रि में 9 बजे से भजन गायक राजू बावरा बबलू भाई म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 15 नवंबर को रात्रि में 7 बजे बधाई उत्सव के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

शोभायात्रा में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, उद्यमी सतीश गोयल, सुरेन्द्र अग्रवाल, भाजपा नेता राजीव गर्ग, इंजी. अशोक अग्रवाल, मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी व्यवस्थापक अंबरीश सिंघल, कैलाश चंद ज्ञानी, जेपी गोयल उर्फ चचा, रजत राठी, विकास उर्फ कन्नू, रजत गोयल, प्रतीक कंसल, लोकेश गोयल, शंशाक राणा व अंकित अग्रवाल के साथ ही सैंकड़ों भक्तजन भी शामिल रहे।