मुजफ्फरनगर.अवैध रूप से काटी जा रही कालोनियों पर आज फिर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला और अवैध प्लोटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचेंडा बाईपास पर 15- 16 बीघा जमीन पर अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने आज ध्वस्त कर दिया गया है।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण सचिव महेंद्र प्रसाद और उनकी टीम जनपद में अवैध रूप से काटी जा रही कालोनियों और मानकों के विरुद्ध अवैध रूप से बनी मार्केटो को चिन्हित करने में लगी है और लगातार अवैध निर्माण को तोडा जा रहा है।