मुजफ्फरनगर। जनपद के मंसूरपुर अक्षेत्र में बीती रात एक महिला ने सरकारी एम्बुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। मंसूरपुर क्षेत्र के निवासी ज्योति को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एम्‍बुलेंस बुलाई थी। एम्‍बुलेंस उन्‍हें लेकर अस्‍पताल जा रही थी, खतौली जाते समय रास्‍ते में प्रसव पीड़ा तेज बढ़ गई, जिसके बाद एम्‍बुलेंस कर्मचारी ईएमटी सुरेन्द्र गंगवार ने अपने पायलट प्रेमपाल से एंबुलेस को रोड के किनारे पर लगवाया।

ईएमटी सुरेन्द्र गंगवार ने अपनी सूझबूझ से महिला का एम्‍बुलेंस में ही डिलीवरी किट की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया। जब परिजनों ने बच्चे की किलकारी सुनी तो परिजनो का खुशी का ठिकाना नहीं रहा, सुरक्षित प्रसव कराने के लिए सरकारी एम्बुलेंस सेवा और एम्बुलेंस कर्मचारियों की सराहना की।