बागपत। बागपत के बिनौली में संरक्षित पशुओं को पकड़वाने को लेकर दरकावदा, पिचोकरा गांव के किसानों का जिवाना दरकावदा के जंगल में चल रहा धरना मंगलवार को भी जारी रहा। धरने में दूसरे दिन दो किसानों ने अर्धनग्न होकर धरना दिया। किसानों के धरने के बीच में किसान हरेंद्र सोलंकी, महक सिंह अर्धनग्न होकर बैठे, उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि बिजवाड़ा की गौशाला की तार बंदी टूटकर करीब 50 की संख्या में गौवंश बाहर निकलकर जंगल में आये हुए हैं।

वह उनकी गेंहू, सरसों ओर गन्ने की फसलों को खाकर बर्बाद कर रहे हैं। उन्हें रात दिन अपने खेतों की रखवाली के लिए पहरा देना पड़ता हैं। बीडीओ बिनौली और पशु चिकित्सालय केंद्र जिवाना को सूचना देकर गौवंश को पकड़वाने की मांग की थी। लेकिन गौवंश के नही पकड़े जाने पर उन्होंने धरना शुरू किया। धरने के दूसरे किसी भी अधिकारी ने वहॉ पहुचकर उनकी समस्या को नही सुना। उन्होंने गौवंश नही पकड़े जाने पर बृहस्पतिवार से अनशन शुरू करने चेतावनी दी हैं।