बागपत।  बड़ौत मान स्तंम्भ परिसर में हुए हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ते हुए नौ तक जा पहुंचा है। मेरठ के अस्पताल में भर्ती सुरेश जैन (67) निवासी गुराना रोड की मौत हो गई है। सुरेश जैन की पत्नी ने हादसे के दौरान मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

28 जनवरी को भगवान आदिनाथ के निर्माण महोत्सव पर नगर के मान स्तंभ परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। भगवान आदिनाथ को निर्वाण लड्डू चढ़ाए जाने के लिए 65 फीट ऊंचा लकड़ी का अस्थायी मचान बनाया गया था। जिस समय शांतिधारा की जा रही थी, उस समय यह लकड़ी का मचान अचानक टूटकर गिर गया था। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए थे। जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

एक घायल महिला अंजू जैन ने गत शुक्रवार को दम तोड़ दिया था। अब मेरठ में इलाज करा रहे सुरेश जैन ने भी दम तोड़ दिया। उनके सर में गहरी चोट थी और वे कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे। इस समाचार के बाद परिवार पर फिर से कहर टूट पड़ा, क्योंकि हादसे के दिन उनकी पत्नी कमलेश की मौत हो गई थी। परिवार में अब इस हादसे से दो लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह से हादसे में मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंच गई है।