अमीनगर सराय। बरसिया गांव में टायल व पत्थर लगाने वाले मिस्त्री मुश्तकीम (35) का शव रविवार की सुबह परचून की दुकान के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई। उधर, सिंघावली अहीर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
बरसिया गांव के रहने वाले शाहिद ने बताया कि उसका तहेरा भाई मुश्तकीम मकानों में टायल व पत्थर लगाने का काम करता है, जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव में परचून की दुकान भी करता है। बताया कि रविवार की सुबह कुछ बच्चे दुकान पर सामान लेने आए तो दुकान के अंदर मुश्तकीम का फांसी के फंदे पर शव लटका हुआ मिला। इसका पता चलने पर पुलिस भी आ गई और वहां जांच की गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिस रस्सी पर मुश्तकीम लटका हुआ था, वो काफी बारीक और छोटी है। उन्हें शक है कि मुश्तकीम की हत्या के बाद शव लटकाया गया है। उधर, सिंघावली अहीर पुलिस का कहना है कि मुश्तकीम ने पारिवारिक कलह में आत्महत्या की है। परिवार वाले जो आरोप लगा रहे है, उसकी जांच कराई जाएगी। अगर उसमें कुछ सच्चाई मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।