मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने वाले किसानों को रोकने को लेकर मुजफ्फरनगर जिलों के थानों में पशु भरने के ऐलान को लेकर अब भाकियू ने कुछ नरम रुख अख्तियार किया है। भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने हाईकमान के निर्देश पर फिलहाल यह निर्णय स्थगित करने की घोषणा की है।
किसान आंदोलन के लिए दिल्ली कूच से किसानों और किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं को रोकने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन की हाउस अरेस्ट नीति को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने कड़ी नाराजगी जताई थी। भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने एक बयान जारी कर कहा था कि जिला प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं के घर जाकर प्रताडित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के निर्देशन पर अधिकारियों द्वारा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की घरों पर ही नाकेबंदी की जा रही है, उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस नीति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन अपनी दमनकारी नीति से बाज आ जाए, वरना जनपद मुजफ्फरनगर के सभी थानों में किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली और पशुओं सहित कूच करेंगे। थानों का घेराव कर वहीं पर डेरा जमा लिया जायेगा।
आज सुबह जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हाईकमान से विचार-विमर्श के अनुसार 1 जनवरी को थानों में किसानों का पशुओं सहित धरना देने का निर्णय फिलहाल स्थगित रहेगा। यदि जनपद मुजफ्फरनगर में प्रशासन द्वारा किसानों को आंदोलन में जाने से रोकने या किसी तरह की कर्मचारियों द्वारा गांव में जाकर कोई सूची बनाने की सूचना मिलती है तो जिला प्रशासन के खिलाफ कोई निर्णय लिया जाएगा।