
मुजफ्फरनगर। जनपद के लुहसाना रोड पर दिनदहाड़े लाखों की लूट से हड़कंप गया। चार बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर बंधन बैंक के कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और बंधन बैंक कर्मचारी अक्षय मौर्या से 90 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। बेकाबू अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए लुहसाना रोड पर दिनदहाड़े बैंक कर्मियों से लूट की घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाशों द्वारा बंधन बैंक के कर्मचारी के साथ तमंचे के बल पर लूट की गईं। घटना के बाद हडकंप मच गया और पुलिस ने लुटेरों की तलाश में कांबिंग अभियान चलाया। थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के लुहसाना रॉड सफीपुर पट्टी में यह घटना हुई। बताया गया है कि मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बताया गया है कि बंधन बैंक कर्मचारी अक्षय मौर्या 90 हजार कि नकदी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। वह क्षेत्र में पेमेंट एकत्र करने के लिए निकला था। सूचना के बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। घायल कर्मचारी को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। बदमाशां की तलाश में पुलिस द्वारा काम्बिंग व छानबीन की जा रही है। अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है।
राज्यमंत्री तथा विधायकों ने होमियोपैथी व आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को बांटे नियुक्ति पत्र
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय स्थित एनआईसी में आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अंदर 1065 आयुष चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथी व आर्युवेदिक को पद स्थापना प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक जनपद में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बंटवाये। इसमे जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर 10 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई जिसमें 7 महिला व 3 चिकित्सा अधिकारी पदस्थ किये गए। इन चिकित्सा अधिकारियों को मुख्यातिथि स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,खतौली विधायक विक्रम सैनी व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व सीडीओ आलोक यादव ,एडीएम प्रसासन अमित कुमार और सीएमओ प्रवीण चोपड़ा ने वितरित किये। वही कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों ने फूल देकर सम्मानित किया।
नियुक्ति पत्र मिलने पर चिकित्सा अधिकारी खुश नजर आए और योगी सरकार का व जनप्रतिनिधियों व प्रसासन का आभार प्रकट किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सूबे के मुखिया ने नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों का हौसला अफजाई कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाज व देश की सहायता व इलाज करने की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक खतौली विधायक विक्रम सैनी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासन अमित कुमार ,सीएमओ प्रवीण चोपड़ा,आयुष चिकित्सा अधिकारी अक्षय कातियाँन सहित होम्योपैथीक व आयुर्वेदिक प्रसासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
