नई दिल्ली। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द ही पूरा कर ले क्योंकि सितंबर महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे
दरअसल, इस महीने कुल 15 बैंक हॉलिडे हैं, जिसमें से पांच लगातार छुट्टियां हैं
आरबीआई की वेबसाइट पर मौजूद बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, 14 से 18 सितंबर तक बैंक बंद रहेंगे
बता दें कि 14 सितंबर को दूसरा शनिवार और 15 को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे
16 सितंबर को बारावफात के कारण अहमदाबाज, बंगलूरू, आइजोल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल और जम्मू में बैंक बंद रहेंगे
17 सितंबर को मिलाद उन नबी के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे
18 सितंबर को पंग लहबसोल होने के कारण गैंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
आरबीआई विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों के आधार पर बैंक हॉलिडे तैयार करता है
बैंक बंद रहने के बावजूद भी इससे जुड़े काम आनलाइन किया जा सकता है। ये सुविधा 24’7 चालू रहती है।