
मुजफ्फरनगर। दीपावली के पर्व से ठीक पहले जीएसटी के अधिकारियों ने जिले के मिठाई ओर नमकीन निर्माताआेंं की बडी बैठक बुलाई। जानें बैठक में अधिकारियों ने मिठाई ओर नमकीन के दुकानदारों से क्या कहा।
स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने मिठाई और नमकीन निर्माताओं से कहा कि वह दीपावली के पर्व पर कर चोरी न करें। जीएसटी के नियमों को पालन करें। विभाग के अधिकारी समय-समय पर जांच करने के लिए पहुंचेंगे।
टाउन हॉल के निकट जीएसटी कार्यालय में हुई बैठक में एडीशनल कमिश्नर एसआईबी अजय कुमार ने कहा कि कर चोरी करना अपराध है। ईमानदारी से काम करने का सीधा लाभ सरकार और व्यापारी दोनों को होता है। दीपावली पर मिठाई और नमकीन की सबसे अधिक बिक्री होती है। व्यापारी ऐसा कोई कार्य न करें जिससे विभाग और व्यापारी दोनों परेशान हों।
ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी जेएस शुक्ला ने कहा कि हम व्यापारियों को परेशान करने में विश्वास नहीं रखते हैं। किसी भी व्यापारी को बिना बात के परेशान नहीं किया जाएगा। व्यापारी भी इस बात का ध्यान रखें कि वह ईमानदारी के साथ सरकार को टैक्स जमा करें। डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा, अशोक कुमार, एपी यादव, अजिताभ राय उपस्थित रहे।
बैठक में व्यापारियों ने राज्य कर संबंधी कई समस्याएं रखीं। विभागीय अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। व्यापारिक संगठनों की ओर से मिष्ठान निर्माता एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र, रचित सिंघल, गिरीश अरोड़ा, राहुल विंदल और सुनीलचंद्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
सरकार ने जीएसटी केवल पांच प्रतिशत निर्धारित किया है। ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला ने बताया कि दुकानदार पक्की रसीद पर मिठाई और नमकीन बेचें तो ग्राहक और दुकानदार दोनों के हित में है।
धमाकेदार ख़बरें
