नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर। शहर में 5 सितम्बर को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर पूरे देश की निगाहें मुजफ्फरनगर पर टिकी हुई हैं। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान को लेकर बडा बयान दिया है।

गाजीपुर बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने किसी राजनीतिक दल के गठन के सवाल पर कहा कि वह ऐसी बीमारी नहीं पालते। उन्होने कहा कि पूरा मुजफ्फरनगर किसानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।

केंद्रीय मंत्री ओर मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान को लेकर जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि ‘वह भी तो मुजफ्फरनगर के ही है, जिन्होने कहा था कप्तान साहब बीच में से हट जाओ’ तो उन्होने कहा कि लोग तो उनके घर पर भी जाएंगे। लोग खाना उनके घर पर खाएंगे ओर करेंगे पंचायत। उन्होने कहा कि लोग उनके घर पर जाएंगे तो उनकी जिम्मेदारी है कि वह लोगां का स्वागत करे।

उन्होने कहा कि घर पर आए अपने मेहमान को कोई ऐसे थोडा ही नाराज कर देगा। सबकी जिम्मेदारी है। जिसके घर पर लोग जाएंगे खाना-पीना उसकी जिम्मेदारी है। उन्होने मीडियाकर्मियों से कहा कि आप उनके आवास पर जाकर देख लेना। वह भट्टी चढवाएंगे ओर लोगों को खाना खिलाएंगे।