कानपुर। बेहमई कांड के वादी जंटर सिंह की बीमारी से गुरुवार को मौत हो गई। फूलन देवी समेत 36 डकैतों पर रिपोर्ट दर्ज कराने वाले राजाराम सिंह की मौत के बाद जंटर सिंह वादी के रूप में पैरवी कर रहे थे।

जंटर कई दिनों से बीमार होने की वजह से वह पीजीआई लखनऊ में भर्ती थे। जहां पर गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। बेहमई कांड में बीते चालीस साल बाद फैसले का इंतजार कर रहे जंटर ने वादी राजाराम की मौत के बाद मुकदमे की अकेले पैरवी कर रहे थे।

उनके निधन के बाद बेहमई गांव में शोक की लहर है। बेहमई कांड के मुकदमे में अधिवक्ता का कहना है कि मुख्य गवाह के बयान व गवाही अदालत में काफी पहले हो चुकी है, ऐसे में मुकदमे की कार्यवाही में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>